वॉरेन बफेट(Warren Buffett)
![]() |
Warren Buffett |
वॉरेन बफेट(Warren Buffett) को सारी दुनिया में शेयर
बाजार के बेताज बादशाह के नाम से जाना जाता हैं| उनका जन्म 30 अगस्त, 1930 को ओमाहा (Omaha), नेब्रास्का,
संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था| वॉरेन बफेट(Warren
Buffett) को शेयर बाज़ार (stock market) की दुनिया में सबसे
बड़े निवेशकों में से एक माना जाता है वॉरेन वॉरेन बफेट(Warren Buffett) बर्कशायर हैथवे कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और सबसे बड़े
शेयर धारक भी हैं। 11 फरवरी, 2008 को 62 अरब अमेरिकी डालर की
कुल संपत्ति (net worth) के कारण उन्हें फोर्ब्स (Forbes) के द्वारा दुनिया
का सबसे अमीर आदमी (richest person in world) आंका गया था।
वॉरेन बफेट(Warren Buffett) एक बहु चर्चित परोपकारी
भी है। 2006 में उन्होनें अपनी संपत्ति का 83% बिल एंड मेलिंडा गेट्स
फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) को दान में दे दिया था। 2007 में उन्हें टाइम
(Time) द्वारा संसार के 100 सबसे ज्यादा प्रभावशाली
व्यक्तियों (100 Most Influential People in this
world) में शामिल किया गया था।वह ग्रिनेल्ल कालेज (Grinnell
College) के न्यासियों बोर्ड के सदस्य हैं।
वॉरेन वॉरेन
बफेट(Warren Buffett) का प्रारंभिक
जीवन
वॉरेन वॉरेन बफेट(Warren Buffett) के माता-पिता का नाम
हावर्ड और लीला था। उनके पिता एक स्थानीय शेयर बाज़ार के दलाल थे|
अपने पिता की वजह से ही वॉरेन बफेट(Warren
Buffett) का बहुत कम उम्र में ही शेयर बाज़ार ज्ञान हो गया था। बेंजामिन ग्राहम (Benjamin Graham) जो की खुद शेयर
बाज़ार के बहुत बड़े और सफल निवेशक थे उनके
प्रभावशाली परामर्शदाता थे। ग्राहम के विचारों नें वॉरेन बफेट(Warren Buffett) को इतना अधिक प्रभावित
किया कि उन्होंने ग्राहम से शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से कोलंबिया प्रबंध
स्कूल (Columbia Business School) में दाखिला ले लिया । ग्राहम से ही उन्होंने यह
शिक्षा ली थी कि शेयर को एक व्यवसाय की भांति देखना, बाज़ार के उतार
चढाव को अपने लाभ के लिए उपयोग करना और सुरक्षा की गुंजाईश बनी रहे इसकी इच्छा रखना, ये सभी बाज़ार में
निवेश करने के मूलभूत सिद्धांत हैं। वॉरेन वॉरेन बफेट(Warren Buffett) ने 1947 में वूड्रो
विल्सन हाई स्कूल, वॉशिंगटन, डीसी से हाई
स्कूल की शिक्षा प्राप्त की थी| नेब्रास्का विश्वविधालय (University
of Nebraska) से 1950 में बी0 एस0 की शिक्षा ली थी| उसके बाद 1951 में कोलंबिया
विश्वविधालय (Columbia University) से अर्थशास्त्र में एम्0एस0 उत्तीर्ण किया था|
1951 से 1954 तक वॉरेन बफेट(Warren Buffett) ने फाल्क एंड कंपनी, ओमाहा (Omaha) में एक निवेश विक्रेता
के रूप में नौकरी की थी| उसके बाद 1954 से 1956 तक ग्राहम-न्यूमैन
कार्पोरेशन, न्यूयॉर्क नाम की कंपनी में प्रतिभूति विश्लेषक के पद पर
कार्यरत थे| 1956 से 1969 तक वॉरेन बफेट(Warren Buffett) ने पार्टनरशिप लिमिटेड, ओमाहा नाम की
कंपनी में सामान्य साझेदार के पद पर कार्य किया| 1970 से वर्तमान समय
तक बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway Inc), ओमाहा नाम की
कंपनी में अध्यक्ष (Chairman), सीईओ (CEO) के पद पर आसीन
हुए| वॉरेन बफेट(Warren Buffett) ने 13 वर्ष की छोटी
सी आयु में ही अपना पहला आयकर विवरण दायर कर दिया था|
1952 में 22 वर्ष की आयु में
सुसन थोम्पसन (Susan Thompson) नाम की महिला से विवाह किया| 1954 में 24 वर्ष की आयु में
बेंजामिन ग्राहम (Benjamin Graham) नें उन्हें 12000 डालर प्रतिवर्ष
के प्रारंभिक वेतन पर अपनी कंपनी में नौकरी पर रख लिया| वॉरेन बफेट(Warren
Buffett) और सुसन के तीन बच्चे हैं| जिनमे एक लड़की और दो लड़के हैं| 2006
में 75 वर्ष की आयु में वॉरेन बफेट(Warren
Buffett) की पत्नी सुसन का निधन हो गया|
वॉरेन बफेट(Warren Buffett) का नाम से आज दुनिया में
हर एक व्यक्ति वाकिफ हैं| इस शेयर बाज़ार के बादशाह ने अपने अन्दर विधमान कुछ ख़ास शक्तियों के बल पर
पूरे विश्व पर विजय पाई और दुनिया के सबसे अमीर तथा सबसे बड़े दानी होने का गौरव
हासिल किये|
वॉरेन बफेट(Warren Buffett) के अन्दर ये अभूतपूर्व
शक्तियां निम्नलिखित हैं|
मितव्ययिता:-
वॉरेन बफेट(Warren Buffett) की सबसे बड़ी शक्ति उनकी
मितव्ययिता हैं| वॉरेन बफेट(Warren Buffett) बचत करने में
विश्वास रखते हैं और फिजूलखर्ची करने से हमेशा बचते हैं| उन्होंने अपने जीवनकाल
में कभी अपना निवास स्थान नहीं बदला| वह आज भी अपनी वर्षो पुरानी कार ही चलाते हैं
और इस कार को चलने के लिए वॉरेन बफेट(Warren
Buffett) ने कोई ड्राईवर भी नहीं रखा हैं| वह इसको खुद ही ड्राइव
करते हैं|
जोखिम उठाने की
क्षमता:-
वॉरेन बफेट(Warren Buffett) शेयर बाज़ार में बड़े-बड़े जोखिम
उठाने पर विश्वास रखते हैं| वह बड़े-बड़े जोखिम बड़ी जल्दी-जल्दी उठा लेते हैं और
परिणामस्वरूप उसका कई गुणा फल भी उन्हें मिलता हैं|
चतुर निवेशक:-
वॉरेन बफेट(Warren Buffett) जोकि शेयर बाज़ार के बहुत
बड़े निवेशक हैं बड़ी चतुराई से अपने शेयर में निवेश करते हैं| बाज़ार को समझने की जो
कला उनके पास हैं वह बड़े-बड़े मुद्रा निवेशको से मीलो आगे हैं|
सादगी भरा जीवन:-
वॉरेन बफेट(Warren Buffett) अपने पास सेल फ़ोन नहीं
रखते हैं, उनकी मेज़ पर कोई कम्प्यूटर भी नहीं है और उनकी अपनी पुरानी
कार कैडिलैक डीटीएस (Cadillac
DTS) के लिए कोई ड्राईवर भी नहीं रखा हैं| वह बहुत सादगी भरा जीवन जीने में विश्वास रखते हैं|
परोपकारी:-
वॉरेन बफेट(Warren Buffett) की गणना एक विशाल ह्रदय
वाले परोपकारी इंसान के रूप में होती हैं| उन्होंने गरीबो के हित के लिए अपनी
संपत्ति का एक बहुत बड़ा हिस्सा दान में दे दिया|
दानवीर: वॉरेन बफेट(Warren Buffett) इस दुनिया के पहले सबसे
बड़े दानी हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति का सबसे बड़ा भाग दान में दे दिया हो|
दूरदर्शी: वॉरेन बफेट(Warren Buffett) बहुत दूर की सोचते हैं
और शेयर बाज़ार में वह अपनी दूरदर्शिता के बल पर बड़े-बड़े दाव लगते हैं|
ऊर्जावान: वॉरेन बफेट(Warren Buffett) हमेशा ऊर्जा से भरे होते
हैं| उन्होंने भरपूर ऊर्जा से जीवन भर कठिन परिश्रम किया और आज 85 वर्ष की आयु में
भी उनकी ऊर्जा किसी नौजवान से कम नहीं हैं|
शिष्य:
वॉरेन बफेट(Warren Buffett) अपने गुरु बेन्जेमिन ग्राहम
के आज्ञाकारी शिष्य थे| इसी कारणवश उन्होंने अपने गुरु से शेयर बाज़ार की सभी
बारीकियां बड़ी तलीनता से सीख ली|
पुरानी चीजों से
लगाव
वॉरेन बफेट(Warren Buffett) को अपनी सभी पुरानी
चीजों से बहुत लगाव हैं| यधपि उनके पास धन की कोई भी कमी नहीं हैं, पर आज भी वह
अपनी पुरानी खरीदी हुई सभी चीजों को अपने पास संजोये हुए हैं|
आओ हम सब वॉरेन बफेट(Warren Buffett) की इन शक्तियों पर
गंभीरता से विचार कर अपने जीवन में अपनाने की कोशिश करें और इन शक्तियों के बल पर
अपने आप को सफल व्यक्तियों की कतार में खड़ा होने का भरसक प्रयास करें|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें